Events Archive
बाल कवि सम्मलेन रिपोर्ट

3 सितम्बर 2024, मंगलवार को रामजस विद्यालय नंबर - 4, पहाड़गंज के सभागार में बाल कवि सम्मलेन / प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के भीतर साहित्यिक रुचि को प्रोत्साहित करना और उनकी रचनात्मकता को निखारना था। प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया दत्ता जी के मार्गदर्शन तथा श्रीमती अंजुला मलिक, श्रीमती नीतू शर्मा तथा श्रीमती नविका कपूर के निर्देशन में कक्षा पाँचवी के छात्र लव्यांश रस्तोगी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों को स्वरचित कविता ही प्रस्तुत करनी थी। प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया दत्ता जी ने बच्चों को हास्य कविता लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चे ने बहुत ही सुंदर तरीके से अपनी कल्पना को कविता के माध्यम से व्यक्त किया तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कवि सम्मलेन के लिए बच्चे के द्वारा लिखी गई कविता का विषय था AI के ज़माने में AI का तराना। इस कवि सम्मलेन के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर श्रोताओं का मन मोह लिया। बाल कवि सम्मलेन ने न केवल बच्चों की साहित्यिक प्रतिभा को निखारा, बल्कि उन्हें मंच पर अपने विचार प्रस्तुत करने का आत्मविश्वास भी दिया।